पंचकूलाः चंडीमंदिर थाना प्रभारी चण्डीमन्दिर पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज सब इन्सपेक्टर अजय कुमार व उसकी टीम नें किडनैंपिग की वारदात को अंजाम देनें वालें 6 आरोपियो को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा दिया गया है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान रैस खान पुत्र गुलाम शकीर, अमीर खान पुत्र शकीर हुसैन वासी मंडौली वासीयान मडोली यमुनानगर, वासिम राणा पुत्र फकीर हुसैन, अकरम राणा पुत्र लखीर हुसैन वासी मडौंली यमुनानगर, कासिम अली पुत्र अली जान वासी पिपली कुरुक्षेत्रा तथा दानिस पुत्र जुलफान वासी किशनपुर जिला यमुनानगर के रुप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक इन्चार्ज पुलिस चौकी रामगढ उप निरिक्षक अजय कुमार नें बताया कि वह अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए गश्त दौरान जांच-पड़ताल करते हुए गांव बिल्ला की तरफ मौजूद थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति कार में किसी अन्य व्यक्ति का जबरदस्ती अपहरण करके जा रहे थे। तभी पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर पीडित व्यक्ति अबूजर नें शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मौके पर आरोपियों को काबू कर लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी की शादी दिसंबर 2023 में गांव मडौली यमुनाननगर में हुई की थी। शादी को लेकर उसके घर वाले खुश नहीं थे। जिसके चलते दोनों घर से अलग कहीं बाहर रह रहे थे। जिनका केस हाईकोर्ट में चल रहा था।
उनकी कल दिनांक 14.02.2024 को तारिख थी। जिस तारिख पर शिकायतकर्ता व उसकी की पत्नी व उसकी भतीजा गये थे जब वह तारिख से वापिस आये और गांव बिल्ला के पास वह जूस पीनें के लिए रुक गये। तभी शाम करीब 5 बजे 5 से 6 व्यक्ति स्वीफ्ट डिजायर कार में आये और शिकायतकर्ता के भतीजे को जबरदस्ती पकड़ उसका अपहरण करके ले गये। इस दौरान आरोपियों ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी को भी जबरदस्ती पकड़कर ले जानें की कोशिश की, लेकिन वह बचकर भाग निकले। शिकायतकर्ता नें तुरन्त पुलिस चौकी रामगढ में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस चौकी रामगढ अजय कुमार नें भारतीय दंड सहिता की धारा 365 के तहत मामला दर्ज किया औऱ मामलें में तुरन्त एक्सन कार्रवाई करते देर रात्रि अपहरण की वारदात को अन्जाम देनें वालें 6 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किये गये आरोपियों को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया।