नई दिल्लीः अक्सर देखे जाता है कि लोग एक-दूसरे का मजाक उड़ाते रहते है, यहां तक की कालकारों का भी मजाक बना लोग सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते रहते है, लेकिन सोचा नहीं होगा कि किसी का मजाक उड़ना इतना महंगा भी पड़ सकता है। बतादें कि इटली की पीएम का मजाक उड़ाने पर कोर्ट ने एक महिला को 5 हजार यूरो का जुर्माना लगाया है।
देखा जाता है कि भारत में इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी को लेकर अक्सर तरह-तरह के मीम्स सामने आते रहते हैं। भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उनके मजाकिया अंदाज में बनाए गए रील्स भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड होते रहते है। अब आपकों सावधान होने की जरूरत है, अगर आप भी इस तरह के रील बनाते हैं तो अब बनाना बंद कर दें, कहीं आपको भी जुर्माना न लग जाए। भारतीय करेंसी में यह राशि करीब साढ़े चार लाख रुपये बैठती है।
जिस महिला पर यह जुर्माना लगाया गया है वो मूल रूप से इटली की ही रहने वाली हैं और पेश से एक पत्रकार हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मिलान की एक अदालत ने सोशल मीडिया पर इटली की पीएम का मज़ाक उड़ाने के लिए गिउलिया कॉर्टेस नामक पत्रकार पर 5,000 यूरो का हर्जाना लगाया।
तीन साल पहले, जब जॉर्जिया मेलोनी विपक्ष की नेता हुआ करती थी, तब उन्होंने ये मुकदमा दाखिल किया था। पत्रकार कॉर्टेस ने तब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें मेलोनी को पूर्व फासीवादी नेता बेनिटो मुसोलिनी की तस्वीर के साथ दिखाया गया था। मेलोनी ने इस तस्वीर को फर्जी करार दिया था। मेलोनी ने फेसबुक पर यह मुद्दा उठाते कहा था कि मैंने अपने कानूनी सलाहकार को कॉर्टेस के खिलाफ मुकदमा चलाने का निर्देश दिया है।