चंडीगढ़: पंजाब की पवित्र बुड्ढा दरिया, जो वर्षों से गंदगी और दुर्गंध की वजह से बदहाल थी, अब दोबारा जीवंत होती दिखाई दे रही है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने स्थानीय संगत के साथ मिलकर सिर्फ एक साल में नदी के बड़े हिस्से को साफ कर दिया है। जहां पहले खड़ा होना भी मुश्किल था, वहां अब किश्तियां तैर रही हैं और जलचर जीव तथा पक्षियों की वापसी ने इस परिवर्तन को और खास बना दिया है।

इस सफाई अभियान में हजारों स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया, टनभर कचरा हटाया और नदी किनारों पर पौधरोपण किया। संत सीचेवाल ने कहा कि पूरा काम बिना किसी ठेकेदारी या भ्रष्टाचार के, पूरी तरह जनता की भागीदारी से हुआ है। स्थानीय लोग इस बदलाव से बेहद खुश हैं और इसे पूर्व सरकारों की विफलता तथा जनशक्ति की जीत के रूप में देख रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि पानी की गुणवत्ता में सुधार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संत सीचेवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह जनभागीदारी और ईमानदार राजनीति का उदाहरण है। सरकार ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, औद्योगिक प्रदूषण पर कार्रवाई, और जीरो डिस्चार्ज नीति के ज़रिए इस मिशन को पूरा सहयोग दिया है। संत सीचेवाल ने पंजाबवासियों से अपील की है कि वे नदी को दोबारा गंदा न होने दें और इस पवित्र पुनर्जीवन को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ विरासत बनाएं।