नई दिल्ली : अमेरिका के ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अटलांटा जा रहे डेल्टा एयरलाइंस के एक विमान में रनवे पर आग लग गई। आग की घटना टर्मिनल में मौजूद एक यात्री के मोबाइल में कैद हो गई, जिसके चलते एयरलाइन के कर्मचारी तुरंत हरकत में आ गए। विमान के इंजन से उठती तेज़ लपटों ने यात्रियों से लेकर एयरपोर्ट स्टाफ तक को दहशत में डाल दिया। जानकारी के अनुसार फ्लाइट में 282 यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
टर्मिनल में खड़े एक यात्री ने इस हादसे का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि विमान के दाएं इंजन से आग की भयंकर लपटें निकल रही थीं। वहीं विमान के अंदर बैठे यात्रियों की हालत डर के मारे बदहवास थी।
जानकारी के मुताबिक, जैसे ही विमान रनवे की ओर बढ़ने वाला था, उसके दाहिने इंजन में आग लग गई। तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिव किया गया। फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ।