नई दिल्लीः मैक्सिको में ओआक्साका और वेराक्रूज को जोड़ने वाली इंटरओशनिक ट्रेन निजांडा कस्बे के पास पटरी से उतर गई। इस भीषण रेल हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 98 यात्री घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार घटना में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद रेल लाइन पर यातायात ठप हो गया है और जांच जारी है। मैक्सिकन नौसेना ने बताया कि निजांडा शहर के पास पटरी से उतरी ट्रेन में 250 लोग सवार थे, जिनमें नौ क्रू मेंबर और 241 यात्री शामिल थे। ट्रेन में सवार लोगों में से 193 लोगों को खतरे से बाहर बताया गया, जबकि 98 लोग घायल हुए।
इनमें से 36 लोगों को मेडिकल सहायता दी जा रही थी। राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने एक्स पर कहा कि घायल हुए पांच लोगों की हालत गंभीर है और बताया कि मारे गए लोगों के परिवारों की मदद के लिए सीनियर अधिकारियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मेक्सिको के अटॉर्नी जनरल के ऑफिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है ताकि मृतकों के परिवारों की मदद की जा सके।
ओआक्साका के राज्यपाल सालोमन जारा क्रूज़ ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता कर रही है। बता दें कि इंटरओशेनिक ट्रेन को साल 2023 में पूर्व राष्ट्रपति आंद्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रादोर के कार्यकाल में शुरू किया गया था। यह ट्रेन इंटरओशेनिक कॉरिडोर परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य तेहुआनतेपेक इस्तमुस के जरिए रेल संपर्क को आधुनिक बनाना है।
इस परियोजना के तहत प्रशांत महासागर के सालिना क्रूज़ बंदरगाह को खाड़ी तट के कोत्ज़ाकोआलकोस से जोड़ा गया है। सरकार इस क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्ग के रूप में विकसित करना चाहती है, जो भविष्य में पनामा नहर का विकल्प बन सके। साथ ही इस योजना से दक्षिणी मेक्सिको में रेल यातायात बढ़ाने और आर्थिक विकास को गति देने का लक्ष्य है।