कोकरनागः जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में रोड दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां खाई में कार गिरने से 5 बच्चों सहित 8 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 5 बच्चे, 2 महिलाएं और एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पंजीकरण संख्या जेके03एच 9017 नाम का एक वाहन सूमो अपना नियंत्रण खो बैठा और डकसुम के पास सड़क से नीचे लुढ़क गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों को कोकरनाग के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कोकरनाग के SDM सुहेल अहमद के मुताबिक, एक्सीडेंट दक्षिण कश्मीर के डक्सुम के पास प्राइवेट कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। लारनू के तहसीलदार सैयद मुइज़ कादरी ने कहा कि एक टीम को मौके पर भेजा गया है। “पुष्टि के बाद विवरण साझा किया जाएगा।