पटनाः जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में दनियावां में शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां ट्रक और ऑटो की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ :- ਭਿਆਨਕ ਸੜਕ ਹਾਦਸਾ: ਆਟੋ-ਟਰੱਕ ਟੱਕਰ ਕਾਰਨ ਅੱਠ ਦੀ ਮੌਤ, ਪੰਜ ਜ਼ਖ਼ਮੀ
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। भयानक हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग बुरी तरह फंस गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।
मृतकों की पहचान नालंदा जिले के मलावा गांव के निवासियों के रूप में हुई है। सभी लोग टेम्पो से फतुहा के त्रिवेणी में गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। हिलसा-दानियावां रोड पर ट्रक ने टेम्पो में टक्कर मार दी। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।