कानपुर: जिले के बिल्हौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुजावलपुर भढ़िया गांव में तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने के लिए गए 4 बच्चों की नाव पलट गई और पानी में डूब गए। घटना को लेकर मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों व स्वजन ने चारों बच्चों को किसी तरह तालाब से बाहर निकाल लिया। जहां 2 बच्चे सुरक्षित बच गए, वहीं 2 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने गंभीर हालत में कानपुर रेफर कर दिया। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी बच्ची का उपचार चल रहा है।
लोगों ने बताया कि कन्हैया और तान्या (14) को गंभीर अवस्था में ग्रामीणों के द्वारा ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तान्या को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि मन्नो (12) व कृष्णा (9) सुरक्षित है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ ने बताया कि उत्तरीपुरा चौकी क्षेत्र के सुजालपुर भढ़िया गांव में तालाब में मंगलवार की सुबह गांव के ही रहने वाले चार बच्चे सिंघाड़ा तोड़ने के लिए गए हुए थे। तालाब में जैसे ही उतरे तो गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों डूब गए। इस बीच जब शोर शराबा सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो चारों डूब रहे थे। ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चारों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला और शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टरो ने इलाज के दौरान 12 वर्षीय कन्हैया पुत्र सोनू को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो कन्हैया अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और गांव के ही सरकारी स्कूल में कक्षा 5 का छात्र था। पिता खेती बाड़ी करके घर चलाते हैं।