बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक बड़े व्यापारी परिवार के घर में काम करने वाली महिला की हरकत ने घरवालों को परेशानी में डाल दिया है। यहां घटना किसी आम चोरी या अनबन की नहीं है, बल्कि रसोई में रखे बर्तनों पर पेशाब छिड़कने जैसी अमानवीय हरकत की है। यह पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल होकर चर्चा का विषय बनी हुई है। नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार के घर पर यह महिला पिछले करीब 10 वर्षों से घरेलू काम कर रही थी, लेकिन उसने 10 सैकेंड में परिवार का भरोसा तोड़ दिया।
मेड ने 10 सेकंड में तोड़ा परिवार का 10 साल का भरोसा, बर्तनों पर छिड़का पे*शाब, #CCTVवायरल
news:https://t.co/kXODOU48A6 #PunjabNews #CCTVFootage #ShockingNews #TrustBroken #ViralVideo pic.twitter.com/NcPKbIN5XT— Encounter India (@Encounter_India) August 22, 2025
वायरल वीडियो में काम वाली बर्तन में यूरिन करके उसे धोए हुए बर्तनों पर छिड़कती नजर आती है। उसकी इस हरकत ने सोशल मीडिया की जनता में गुस्सा पैदा कर दिया है। यूजर्स इस घटना को लेकर वीडियो पोस्ट करते हुए अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। साथ ही, ऐसी कामवाली के खिलाफ पुलिस एक्शन की डिमांड कर रहे हैं। क्योंकि लोगों के लिए कहीं न कहीं यह एक भरोसा टूटने का विषय भी बन गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, महिला नगीना के एक फेमस बिजनेसमैन फैमिली के घर में पिछले 10 सालों से काम कर रही है थी।
उसके अजीब व्यवहार को घर की महिलाओं ने कई बार महसूस किया, लेकिन ठोस प्रूफ न होने के चलते वह शांत रही। लेकिन जब उनका संदेश बढ़ा, तो उन्होंने घर के किचन में सीसीटीवी लगवा दिया और फिर उसमें जो कैद हुआ, उसने घरवालों के होश ही उड़ा दिए। मेड जब दोपहर में काम करने पहुंची तो वह हमेशा की तरह किचन में बर्तन धोने लगी। इस दौरान CCTV कैमरे में साफ दिखाई दिया कि महिला ने पहले एक गिलास में पेशाब किया और फिर उसी पेशाब को रसोई में रखे अन्य बर्तनों पर छिड़क दिया। यह घटना देखकर घरवालों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को देने का मन बना लिया।