ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में वर्ष 2025–26 का थीम पोस्टर “Our Everyday Essentials” जारी किया गया। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने यह थीम पोस्टर महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रोफेसर रेखा शर्मा को भेंट किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि इस वर्ष मानवाधिकार दिवस का थीम ‘Our Everyday Essentials’ यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि मानवाधिकार किसी विशेष अवसर, मंच या कानूनी दस्तावेज़ तक सीमित नहीं हैं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ हैं।
भोजन, स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा, सम्मान, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता – ये सभी हमारे रोज़मर्रा के मानवाधिकार हैं। इनके बिना एक गरिमामयी और सुरक्षित जीवन की कल्पना संभव नहीं। उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों का संबंध केवल बड़े सामाजिक या वैश्विक मुद्दों तक नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के सामान्य जीवन की जरूरतों से है। प्रोफेसर नेगी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे मानवाधिकारों के प्रति जागरूक रहें, भेदभाव, असमानता और अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएँ तथा सहयोग, सम्मान और समानता का वातावरण निर्माण करें। राजनीति विज्ञान विभाग का उद्देश्य केवल जागरूकता फैलाना ही नहीं, बल्कि मानवाधिकारों को जीवन के हर आयाम में व्यवहारिक रूप से लागू करने की दिशा में सार्थक प्रयास करना है।
कार्यक्रम में प्रोफेसर किरण कुमारी, राजनीति विज्ञान सोसायटी की अध्यक्ष अंकिता मंकोटिया, कोषाध्यक्ष वरुण, सदस्य तान्या शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने 2025–26 के थीम पोस्टर का अवलोकन किया तथा “Our Everyday Essentials” के सामाजिक महत्व, व्यावहारिक उपयोगिता और मानवाधिकारों की प्रासंगिकता पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह पहल छात्रों में सामाजिक न्याय, समानता, संवेदनशीलता और मानवाधिकारों की सही समझ विकसित करने की दिशा में अत्यंत सराहनीय कदम है। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद-ज्ञापन के साथ हुआ।