अब तक 57 लाख की ठगी आई सामने
ऊना/सुशील पंडित : हरोली पुलिस ने आज महाठग कुलदीप उर्फ डॉक्टर साहब को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। मामले में अभी तक 57 लाख रुपए का ठगी सामने आ चुकी है और जो लोग ठगी का शिकार हुए हैं, हरोली थाने में लगातार रिर्पोट दर्ज करवाने आ रहे हैं। पुलिस जांच अभी तक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पंजाबर में एक आयुर्वेदिक दवाई की दुकान खोल रखी थी जिस कारण लोग उसको डॉक्टर साहब के नाम से जानते पहचानते थे ।
पूछताछ के दौरान जब कई लोगों ने आरोपी कुलदीप को डॉक्टर साहब करके पुकारा तो पुलिस थाना में हंसी के ठहाके लगना शुरू हो गए और थाना प्रभारी ने लोगों को पूछा कि आप लोग इसको डॉक्टर क्यों कह रहे हैं तब पता चला की दवाइयां बेचने के कारण इसको डॉक्टर के नाम से ही जाना जाता था और कई लोगों को दवाई का असर भी हुआ था जिस कारण लोग उस पर काफी विश्वास कर रहे थे जिस कारण उसने आम जनता को कई तरह के प्रलोभन देकर किसी से कमीशन के नाम पर, किसी को सस्ता सरिया सीमेंट देने के नाम पर, किसी को एक्स्ट्रा ब्याज देने के नाम पर तथा कई लोगों को बिजनेसमैन बताकर उनकी आलू की फसल खरीद कर इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जो पिछले तीन वर्षों से लगातार इस एरिया में रह रहा था। आरोपी जिला शिमला का रहने वाला है जो पिछले 10 वर्षों से अपने घर भी नहीं जाता था और उसके पिता ने भी वर्ष 2019 में उसको ऐसे ही गलत कारनामों के लिए बेदखल भी किया हुआ था। आरोपी ने कई लोगों को पैसे देने की एवज में चेक भी दिए परंतु वह चेक भी अपने नाम से न देकर अन्य लोगों के नाम पर दिए गए हैं। पुलिस रिमांड पर लेकर डा साहब से पूछताछ कर रही है।