देशभर के 15 राज्यों की टीमें ले रही हैं भाग
ऊना/ सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा स्थित डुमखर मैदान में चल रही सीनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन सीनियर लड़कों पहला मैच उत्तराखंड और पंजाब के बीच में हुआ। जिसमें उत्तराखंड ने पंजाब को 24 रनों से मात दी। दूसरा मैच उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मध्य हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश ने राजस्थान को हराया।
तीसरा मैच हिमाचल और महाराष्ट्र के खिलाड़ियों के मध्य हुआ। जिसमें महाराष्ट्र ने हिमाचल को हराया। इस चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से महिला और पुरुष टीमें भाग ले रही हैं, जो खेल के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाता है। इस आयोजन को सफल बनाने में हैमर बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हिमाचल हैमर बॉल समिति और स्थानीय प्रशासन की विशेष भूमिका रह रही है।
समारोह के दौरान कई गणमान्य जिनमें राष्ट्रीय सचिव मनीष श्रीवास्तव, टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, जगदीश सहोता, महासचिव विजयपाल, रागिनी, नरेश कुमार, सुमित समेत अन्य प्रमुख मौजूद रहे।