लुधियाना: इन्फ्लुएंसर और जूता कारोबारी गुरविंदर सिंह प्रिंकल को बीते दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। प्रिंकल को कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस जब लेकर आई थी, तो माननीय जज के कमरे के बाहर ही भारी हंगामा शुरू हो गया था। दरअसल, एडवोकेट ने पुलिस की मौजूदगी में प्रिकंल को थप्पड़ जड़ दिया था। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
आज प्रिंकल को माननीय अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत के फैसले के बाद पीड़ित पक्ष ने इसे न्याय की दिशा में बड़ी जीत बताया है। एफआईआर दर्ज कराने वाले एडवोकेट गगनदीप सिंह ने कहा कि आज बहुत खुशी का दिन है, क्योंकि प्रिंकल ने माताओं और बहनों के साथ दुर्व्यवहार किया था। आज से उसकी जेल यात्रा शुरू हो गई है। वहीं जूता व्यवसायी हनी सेठी ने कहा कि प्रिंकल ने मेरे परिवार को बर्बाद कर दिया था। इसलिए यह देखकर संतोष है कि अदालत ने उसे जेल भेज दिया है।