Punjab News : दो पक्षों के खूनी विवाद का वीडियो हुआ वायरल

लुधियाना : आज के दौर में सोशल मीडिया जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है जिसके बहुत सारे फीचर हैं, जैसे कि सूचनाएं प्रदान करना, मनोरंजन करना और शिक्षित करना मुख्य रूप से शामिल हैं। सोशल मीडिया एक समूह होता है जो मोबाइल वेब के माध्यम से व्यक्तियों को आपस में जोड़कर रखता है। सोशल मीडिया पर अकसर ही तरह-तरह की वीडियो वायरल होती रहती है।

ऐसा ही मामला लुधियाना के लाडोवाल से सामने आया है। जहां जमीनी विवाद को लेकर 2 पक्षों में खूनी विवाद हो गया। इस हमले में एक युवक को गंभीर चोटें आई है। इस घटना के दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर भी चले और कुछ लोग घायल भी हुए है। घटना के समय माहौल तनावपूर्ण हो गया।

एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की दुकान पर तोड़फोड़ की और दुकान का सामान बाहर फैंक दिया। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। जिसके बाद हमलावरों ने दुकान बंद कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *