लुधियानाः बालाजी मंदिर में दिन दिहाड़े चोर ने बाला जी के आगे रखा चांदी का गिलास चोरी कर लिया। चोर मंदिर माथा टेकने पहुंचा। पहले उसने माथा टेका फिर चांदी का गिलास चोरी कर स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गया। चोर की यह हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने सीसीटीवी समेत लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है। लुधियाना के हैबोवाल में बालाजी का मंदिर स्थित है। शुक्रवार को मंदिर में जब अन्य लोग भी माथा टेकने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति भी मंदिर माथा टेकने पहुंचा। मंदिर कमेटी के चेयरमैन रिशी जैन ने बताया कि चोर ने मंदिर में पंचमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति के आगे रखा चांदी का गिलास चुराया है। पहले चोर ने हनुमान जी को माथा टेका, फिर मौका पाते ही गिलास चोरी कर फरार हो गया।


Add a comment