माछीवाड़ा साहिबः फतेहगढ़ साहिब से एमपी अमर सिंह ने माछीवाड़ा साहिब की अनाज मंडी में खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अढ़तियों और किसानों के बातचीत की और उनकी मुश्किलों को सुना। एमपी अमर सिंह ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज मंडियों में चक्कर लगा रहे है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नजदीक है। इसलिए वह केंद्र सरकार से बातचीत कर मंडियों में आ रही दिक्कतों को दूर करवाए। पिछले साल शैलर मालिकों को पड़े आर्थिक घाटे और इस साल धान में नियम अनुसार 67 की बजाए 62 किलो चावल निकला है। अगर कैप्टन साब शैलर मालिकों को केंद्र से राहत दिलवा दे तो पूरी समस्या का हल हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू हमारा ही साथी रहा है। वह गलत आंकड़े पेश कर रहे है। पंजाब में धान की खरीद के लिए जो 44 हजार करोड़ दिए है वह केंद्र नहीं रिजर्व बैंक की ओर से दिया जाता है। जिस का राज्य सरकार ब्याज देती है। आज मंडियों में किसान परेशान हो रहे हैै। इसके लिए आप औऱ केंद्र सरकार जिम्मेदार है। माछीवाड़ा अनाज मंडी में धान की खरीद काफी गंभीर समस्या है। किसान कई दिनों से खरीद को लेकर मंडियों में परेशान हो रहे है, लेकिन न ही केंद्र न ही पंजाब सरकार शैलर मालिकों को किसी भी तरह की कोई राहत देने को तैयार नहीं है। अगर केंद्र और पंजाब सरकार शैलर मालिकों को 67 किलो की बजाय 65 किलो धान की छूट दे तो समस्या हल हो सकती है और मंडियों में धान की लिफ्टिंग हो सकती है।