लुधियानाः महानगर में कुछ इलाकों में कल की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। PSPCL के फव्वारा चौक कार्यालय में तैनात SDO जसकंवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाइनों की मरम्मत, पेड़ों की ट्रिमिंग करवाने के साथ ही टूटे हुए बिजली के खंभे बदलने को लेकर एहतियात के तौर पर 11 के.वी प्रिंस फीडर, 66 के.वी फव्वारा चौक सब स्टेशन बंद रखे जाएंगे।
जिस वजह से सब स्टेशन के अंतर्गत पड़ते इलाकों पटेल नगर, ग्रीन पार्क, सिमेट्री रोड, मालेरकोटला हाउस, पुलिस लाइन, दंडी स्वामी चौक और आसपास के इलाकों में 21 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।