लुधियानाः पंजाब में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। वहीं ताजा मामला पूर्व पार्षद से ठगी का सामने आया है। दरअसल, आज पूर्व पार्षद अमृतपाल वर्षा को साइबर ठगों की कॉल आई। कॉल करने वाले ने व्ट्सएप्प प्रोफाइल पर एक पुलिस कर्मी की फोटो लगाई हुई है। ठग ने जब कॉल की तो उस समय वर्षाराम पाल विधायक गुरप्रीत गोगी के घर पर थी। विधायक गोगी ने साइबर ठग से बातचीत की।
ठग ने गोगी से पूछा कि उनके भतीजे का नाम क्या है। गोगी ने जैसे ही नाम अरविंद बताया तो ठग ने उनसे कहा कि उनके भतीजे को गैरकानूनी काम के चलते पुलिस ने पकड़ लिया है। वह थाने में पड़ा है। ठग ने कहा कि वह उनके भतीजे की पिटाई करने वाले है। गोगी ने जब उनसे थाना पूछा तो उसने फोन काट दिया। इस मामले संबंधी प्रशासन को भी सूचित कर दिया है।
गोगी ने कहा कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। यदि कोई ठग किसी को पुलिस अधिकारी बनकर फोन करे तो लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। किसी भी व्यक्ति को अपनी बैंक खाता डीटेल नहीं देनी चाहिए। इसी तरह कोई कोई ओटीपी भी मांगे तो देना नहीं चाहिए। गोगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन से भी बातचीत की जा रही है ताकि फेक काल करने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सके।