लुधियाना : ट्रेन के नीचे आने से व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान अरुण के तौर पर हुई है। अरुण पिछले काफी समय से रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में चाय बेचने का काम करता था। जानकारी के अनुसार पठानकोट एक्सप्रैस लुधियाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो वह उसमें चाय बेचने के लिए सवार हो रहा था कि अचानक ही उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे आ गया।
सूचना मिलते ही जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। मौके पर जांच के दौरान पुलिस ने युवक की जेब से दस्तावेज बरामद किए थे और आसपास स्टाल धारकों से पूछताछ के बाद उसके परिवार वालों को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंच कर युवक की शिनाख्त की। परिजनों ने बताया कि अरुण शादीशुदा था और उसके 2 बेटियां हैं। वह पिछले काफी समय से किसी स्टाल के पास चाय बेचता था।
बताया जा रहा है कि वह रेलवे विभाग से रजिस्टर्ड वैंडर नहीं था और अधिकारियों से लुक-छिप कर ही काम करता था।मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि जैसे ही ट्रेन चलने के बाद वह ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रहा था तो उसका पैर स्लिप हो गया जिस कारण वह ट्रैक पर जा गिरा और ट्रेन चलने के कारण कट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।