Punjab News : पुलिस चौकी के बाद सिविल अस्पताल में चले ईंट-पत्थर, देखें वीडियो

लुधियाना : थाना डिवीजन नंबर के अधीन आते सिविल अस्पताल में खूनी विवाद की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार रात करीब पौने 11 बजे अस्पताल की पुलिस चौकी के बाहर दो पक्ष जमकर भिड़े। एक दूसरे पर तेजधार हथियारों और ईंटों से हमला किया गया। पुलिस चौकी के बाहर मारपीट और हंगामा चलता रहा। लेकिन पुलिस चौकी के अंदर से कोई अधिकारी झगड़े की आवाज सुनकर बाहर नहीं निकला। मामला जब ज्यादा बढ़ गया कि इमरजेंसी में तैनात दो पुलिस कर्मचारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे। माथे में ईंट लगने से एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसे डाक्टरों ने सीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी देते हुए इफतकार ने कहा कि वह गुरमेल पार्क नजदीक रहते है।

पड़ोस में रहते बाप-बेटे ने मदन नाम के व्यक्ति ने इलाके में रहने वाले व्यक्ति पर गली में अचानक हमला कर दिया। इस हमले में मदन के सिर पर गंभीर चोटें आई। जिस कारण उसे सिविल अस्पताल में मोहम्मद शानू मैडिकल करवाने लेकर आया। हमला करने वाला बाप-बेटा सिविल अस्पताल पहुंच गए। उन लोगों ने अचानक ईंटें बरसानी शुरू कर दी। उनके साथ कुछ हथियारबंद लोग भी थे। इस दौरान ईंट लगने से शानू के माथे पर भी चोटें आई। जिसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया, लेकिन डाक्टरों ने उसे सीएमसी रेफर कर दिया। घायल शानू ने कहा कि टिब्बा रोड पर आपस में पड़ोसी लड़ रहे थे। वह एक पक्ष का मैडिकल करवाने अस्पताल आया था, लेकिन इतने में दूसरे पक्ष के दो लोगों ने ईंट-पत्थर मारने शुरू कर दिए। फिलहाल दोनों पक्षों का मैडिकल हो गया है। थाना टिब्बा में दोनों पक्ष शिकायत दे रहे है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *