लुधियाना: पंजाब भर में टोल को लेकर किसानों ने एक बार फिर से बड़ा ऐलान कर दिया है। किसानों ने 20,21 और 22 को पंजाब भर में टोल बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान एसकेएम यूनियन भाजपा के बड़े नेताओं के घरों का घेराव करेंगे।
बता दें कि दिल्ली कूच के लिए निकले किसानों को शंभू बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस ने पिछले 6 दिनों से रोका हुआ है। किसान और जवान एक दूसरे पर आंसू गैस के गोले और पत्थर बरसा रहे हैं। किसानों की केंद्र के साथ कई बार बैठक भी हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा।