खन्नाः खन्ना में शुक्रवार की रात करीब पौने 11 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। दोनों रेलवे लाइन क्रॉस करके गोलगप्पे खाने जा रहे थे। हादसा ललहेड़ी रोड रेलवे फ्लाईओवर के पास हुआ। मृतक की पहचान 24 वर्षीय करण निवासी नंदी कॉलोनी खन्ना के तौर पर हुई, जबकि गंभीर घायल मां की पहचान कुलविंदर कौर पत्नी रंजीत सिंह के तौर पर हुई है। मृतक युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नवदीप जस्सल ने गंभीर घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार कुलविंदर कौर कुछ समय से बीमार चल रही थी। गत रात्रि वह एक निजी अस्पताल में ब्लड सैंपल देने अपने बेटे के साथ आई थी। अस्पताल में सैंपल की रिपोर्ट को लेकर स्टाफ ने कुछ समय में देने की बात कही तो मां-बेटा पास में ही रेलवे लाइन क्रॉस कर गोलगप्पे खाने के निकल पड़े। जैसे ही मां बेटा रेलवे लाइन क्रॉस करने लगे तो इतने में दिल्ली की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। हादसे में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मां की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।