लुधियानाः डाबा रोड स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करने वाला एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कि कर्मी जनरेटर चलाने के लिए फैक्ट्री की तीसरी मंजिल पर गया और वहां पर उसे करंट लग गया। काफी समय तक जब वह वापिस नहीं लौटा तो साथियों ने छत पर जाकर देखा तो वह जमीन पर गिरा पड़ा था। जिसके बाद कर्मी उसे उठाकर निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में परिवार के सदस्यों ने कहा कि 22 वर्षीय व्यक्ति 2 छोटी लड़कियां हैं और उन्होंने फैक्ट्री मालिक से परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना की जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। मृतक की मां ने रोते हुए कहा कि आज सुबह बेटा फैक्ट्री में काम करने गया था और जब उसे सूचना मिली तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले में फैक्ट्री मालिक से बात करनी चाही तो मालिक ने मीडिया से दूरी बनाई रखी और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
Add a comment