लुधियानाः नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत लुधियाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो आरोपी को काबू उससे 60 ग्राम हेरोइन और एक कार बरामद की है। एसआई सतनाम सिंह ने बताया कि साथी टीम के साथ डुगरी रोड के पास नाका लगया था। इस दौरान जैन कार को रोकर तलाशी ली तो आरोपी के पास से 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। वहीं आरोपी कार के कागजात भी नहीं दिखा पाया। जिसके बाद कार को भी जब्त कर लिया है। आरोपी की पहचान बीरपाल सिंह उर्फ बीरू वासी डुगरी थाना लुधियाना और साथी की पहचान गोपाल महाजन उर्फ गोपी वासी करनैल सिंह नगर ऐले ग्रीन थाना लुधियाना के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों का रिमांड हासिल किया गया है।
Add a comment