लुधियानाः लुधियाना पुलिस ने सूचना पर बाइक सवार दो युवकों को काबू कर उनके पास से एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और एक लोहे की राड बरामद की है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार पुलिस ने मिलिट्री कैंप के पास डोलेवाल चौक लुधियाना के पास नाकाबंदी की थी। इस दौरान सूचना मिली कि दो बाइक सवार लुटेरे जो चोरी की वारदात को अंजाम देते है। वह अभी चोरी की बाइक पर घूम रहे है। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों को काबू किया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी मोहल्ला गुरपाल नगर थाना डिवीजन नंबर-6 जिला लुधियाना और गुरदीप सिंह वासी मोहल्ला कोट मंगल सिंह थाना डिवीजन नंबर-6 जिला लुधियाना के रूप में हुई है।
Add a comment