खन्ना। समराला में आज सुबह-सुबह भयानक सड़क हादसा हो गय़ा है। वहीं, इस हादसे में लुधियाना-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर कोटला शमशपुर गांव के पास एक बाइक रेसर और महिला की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक महिला और उसका बेटा हेडों गांव से समराला की तरफ आ रहे थे। वे कुछ सामान घर पर भूल गए और जब कोटला समशपुर से घर लौटने के लिए मुड़े तो लुधियाना की तरफ से तेज रफ्तार बाइक रेसर ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद दोनों वाहनों के परखचे उड़ गए। बाइक में आग लग गई। जिससे मौके पर ही बाइक सवार और एक्टिवा सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक्टिवा चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे घायल हालत में सिविल लाया गया।
मृतक महिला की पहचान गांव हेडों निवासी परमिंदर कौर (50) के रूप में हुई है। जबकि रेसर की पहचान चंडीगढ़ निवासी विवेक (42) के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक की पहचान मृतका के बेटे सनप्रीत सिंह पुत्र परमिंदर सिंह निवासी हेडों के रूप में हुई है।
जोरदार टक्कर से बाइक में लगी आग
हादसा इतना भयानक था कि एक्टिवा व रेसर बाइक में टक्कर होने के बाद बाइक में आग लग गई। जिसे फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया गया।