लुधियानाः जगराओं में चुंगी नंबर 5 के नजदीक बिजली की सप्लाई ठीक कर रहे पावरकॉम कर्मचारी की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार देर शाम शिकायत मिलने पर पावरकॉम कर्मचारी मनदीप सिंह चुंगी नंबर पांच के पास लगे एक खंभे पर बिजली ठीक करने के लिए चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा और वह सीधे सड़क पर आकर गिरकर घायल हो गया। साथी कर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
इस बात का पता चलते ही कर्मचारियों ने शनिवार की देर रात शिकायत घर के बाहर धरना लगाकर पावरकॉम और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें काम के दौरान सेफ्टी सामान नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, यहां तक कि उन्हें टार्च ग्लब्स और सीढ़ी तक भी नहीं दी जाती।
इतना ही नहीं दस दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पारवकॉम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही है और ठेकेदार कर्मियों की सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं करते हैं।