पंजाब : पुलिस ई-रिक्शा चालकों पर कसेगी शिकंजा, देखें वीडियो

पंजाब : पुलिस ई-रिक्शा चालकों पर कसेगी शिकंजा,  देखें वीडियो पंजाब : पुलिस ई-रिक्शा चालकों पर कसेगी शिकंजा,  देखें वीडियो

लुधियाना : पुलिस ने ई-रिक्शा बेचने वाले डीलरों और ई-रिक्शा चालको के प्रधान के साथ की एक मीटिंग की है। इसमें उन्होंने ई-रिक्शा चालक और डीलरों को अपना जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की बात की है। उनका कहना है कि लुधियाना में ट्रैफिक लगातार ई-रिक्शा चालको की बढ़ोतरी होती हुई दिखाई दे रही है। जिसके चलते ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। क्योंकि आए दिन ई-रिक्शा की वजह से ट्रैफिक होता है और कई दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है। यही नहीं ई-रिक्शा अपराध करने वाले व्यक्तियों द्वारा भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

जिसके चलते उन्होंने ई-रिक्शा डीलर और चालकों के साथ मीटिंग की। उन्होंने ई-रिक्शा डीलर से उनका रिकॉर्ड भी मांगा कि उन्होंने आज तक किन-किन लोगों को ई-रिक्शा बेची है। ताकि यह पता लग सके कि ई-रिक्शा चालको की संख्या इस समय लुधियाना में कितनी है। उन्होंने कहा कि 15 मार्च तक सभी ई-रिक्शा की रजिस्ट्रेशन करवाएं और चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस बनाए। इसी के साथ उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी की 15 मार्च के बाद जो कोई ई-रिक्शा चालक पुलिस के द्वारा दिए गए नियमों की उल्लंघना करेगा, तो लुधियाना पुलिस ई-रिक्शा चालक ऊपर सख्त कार्रवाई करेगी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *