लुधियानाः पंजाब में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस को भी न्याय नहीं मिल रहा है, ऐसा ही एक मामला लुधियाना पुलिस जिला ग्रामीण क्षेत्र में सामने आया। जहां ग्रामीण क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात थानेदार के बेटे की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। नशे में धुत आरोपियों ने थानेदार के बेटे को अधमरा छोड़ वहां से फरार हो गए है। जिसके बाद थानेदार इंसाफ के लिए अपने ही पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
वहीं थानेदार का पीड़ित लड़का व उसकी पत्नी न्याय के लिए डीआईजी ऑफिस लुधियाना पहुंचे। जहां उन्होंने शिकायत दी कि जगराओं के अधिकारियों को कई बार शिकायत देकर न्याय की मांग की है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। वहीं परिवार का कहना है कि पुलिस अधिकारी को ही न्याय नहीं मिल रहा आम जनता को कैसे मिलेगा।