लुधियानाः पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ मुहिम के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लुधियाना की एसटीएफ रेंज ने नशा तस्कर आकाश चोपड़ा उर्फ हनी की करीब 55 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति को जब्त कर लिया है और आरोपी के घर के बाहर इसके बारे में नोटिस भी चस्पा दिया है।
इस मामले सबंधी ए.एस.आई सुखविंदर सिंह ने बताया कि नशा तस्तकर अकाश, उसकी पत्नी अलीशा चोपड़ा और बानी चोपड़ा जो आकाश का भाई है, लंबे समय से ड्रग तस्करी के अवैध कारोबार में लगे हुए थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं, जो लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद हैं।
सुखविंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों ने पहले भी अवैध नशे के कारोबार से 8 कारों और 3 मोटरसाइकिलों के अलावा संपत्ति बनाई थी, उन्होंने कहा कि 2022 में आरोपियों को काबू कर उनसे करीब तीन किलो हेरोइन और आठ लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई थी। उन्होंने कहा कि यह कारवाई पंजाब सरकार दे दिशा निर्देशों के आधार पर की गई है, आने वाले समय में नशे के खिलाफ ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी।