लुधियानाः जनकपुरी इलाके में देर रात दो पक्षों में झड़प हो गई। इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने आरोप लगाए है कि नशा तस्करी करने से दूसरे पक्ष को इलाका निवासियों द्वारा रोका गया था, जिसको लेकर दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। आरोप है कि इस घटना के दौरान उक्त पक्ष ने मोहल्ला निवासियों के पीछे पालतू कुत्ते को छोड़ दिया। कुत्ते ने इलाके में 2 से 3 लोगों को घायल कर दिया।
जानकारी देते हुए अमन कुमार ने बताया कि मैं देर रात अपनी कार से काम से लौट रहा था। गली में रहने वाला दलीप नामक युवक शराब पीकर अपने घर के बाहर खड़ा था। दलीप ने शराब के नशे में गाली-गलौज करते हुए कहा कि तुम्हारी मां मुझे इलाके में नशा बेचने से रोकती है। इसके बाद वह गाली-गलौज करने लगा और मारपीट करने लगा। दलीप की मां ने घर में पालतू कुत्ते को छोड़ दिया, जिसने उसके हाथ पर काट लिया।
देखते ही देखते दलीप और उसके परिवार ने गली में ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हालांकि लोगों का कहना है कि इलाके में 15 से 20 युवकों ने गणेश नगर में खड़ी कार पर तेजधार हथियारों से वार करके तोड़ दिया। हथियारों से कार की तोड़फोड़ करते युवकों की सीसीटीवी भी सामने आई है। देर रात गणेश नगर में जमकर बदमाशों ने गुंडागर्दी की। घटना स्थल पर चौकी जनक पुरी के इंचार्ज कपिल शर्मा जांच करने पहुंचे।
घायल आकाश ने बताया कि वह भाई अमन के बीच हो रहे झगड़े को रोकने आए थे लेकिन दलीप और उसके परिवार ने कुत्तों से उन पर हमला करवा दिया। कुत्तों ने उनके पैर को बुरी तरह से काट लिया। मोहल्ले के लोगों ने उस समय तो मामला शांत करवा दिया लेकिन कुछ देर बाद दलीप ने कुछ अज्ञात युवकों को बुलाकर हमारी गाड़ी में तोड़फोड़ करवा दी। मोहल्ले में मारपीट का यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले भी नशा तस्करों को रोकने पर उनका मोहल्ले के ही 5 से 6 लोगों से विवाद हो चुका है। वहीं दूसरे पक्ष की सुनीता का कहना है कि अमन और आकाश ने कुछ युवकों को बाहर बुलाकर उनके घर पर हमला करवा दिया। वह किसी भी तरह का नशा नहीं बेचते हैं। जनकपुरी चौकी इंचार्ज कपिल शर्मा ने बताया कि घटना की जांच के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।