लुधियानाः पंजाब पुलिस द्वारा लगातार वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे है। वहीं आज आरती चौंक पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक्टिवा सवार महिला फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रही थी। इस दौरान नाके पर पुलिस कर्मी ने फोन पर बात करके एक्टिवा चला रही महिला को रोक लिया। पुलिस कर्मी जैसे ही महिला की गाड़ी का चालान काटने लगा तो महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पहले तो महिला पुलिस कर्मी को कहने लगी कि उसे इमरजेंसी है और पुलिस मुलाजिम समझ नहीं रहे।
महिला का कहना है कि पुलिस कर्मी उसे कह रहे है कि उसकी गाड़ी इपाउंड किया जाएगा। महिला कहने लगी उसके पास सभी कागज है और हेलमेट भी उसके पास है। महिला ने कहा कि वह बैंक की कर्मी है और कस्टमर से बात कर रही थी। महिला ने कहा कि पुलिस कर्मी के कहने से हेलमेट पहनने के लिए भी कहा। महिला ने कहा कि वह कस्टमर से बात करने के दौरान वह पहले से परेशान है और वह जरूरी काम से जा रही है, लेकिन अब यहां पर पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया और गाड़ी का चालान काटने लगे।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस कर्मी ने कहाकि उन्हें देखकर भी महिला द्वारा फोन पर बात करनी बंद नहीं की। पुलिस कर्मी का कहना है कि महिला द्वारा सड़क पर हंगामा किया जाने लगा और उसकी ड्यूटी में बाधा करने लगी। पुलिस कर्मी ने कहा कि जब उसे कागज दिखाने के लिए कहा गया तो वह कागज दिखा नहीं रही और शोर ज्यादा कर रही है। पुलिस कर्मी ने कहा कि अगर महिला को इमरजेंसी है तो उसका हल हो सकता है, लेकिन सड़क पर हंगामा करना कहां तक सही है। इसलिए वह महिला को गाड़ी का चालान काटने का कह रहे है।