लुधियानाः जिले के टिब्बा रोड पर घर जा रहे मजदूर के साथ लूट की वारदात होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार टिब्बा रोड़ पर साइकिल पर जा रहे मजदूर को बाइक सवार स्नेचरों ने रोककर उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद स्नेचर मजदूर से नगदी और फोन छीनकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि स्नेचर किस तरह से मजदूर को रोककर पहले उसके साथ मारपीट करते है। जिसके बाद वह मजदूर से फोन और नगदी छीनकर फरार हो जाते है। घटना के बाद मजदूर द्वारा शोर मचाने पर इलाका निवासी बाहर आ जाते है। लेकिन लोगों के बाहर आने से पहले ही स्नेचर घटना स्थल से फरार हो गए। लोगों द्वारा पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की जा रही है। वहीं, पीड़ित ने कहा कि आए दिन मजदूरों के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जिस पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।