लुधियानाः थाना हठुर के अधीन आते इलाके में देर रात चुनावों को लेकर इंसानियत शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां भतीजे ने तेजधार हथियार से हमला करके अपने चाचा की 3 उंगलियां काट दी। उसके सिर पर भी तेजधार हथियार से हमला किया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग व्यक्ति को सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उसकी एमआरआई सहित अन्य टेस्ट किए।
Punjab News: भतीजे ने चाचे पर किया तेजधार हथियार से हमला, काटी 3 उंगलियांhttps://t.co/tP46pQWi8o
#viralpost #encounterindia #encounternerws #LawrenceBishno #PunjabNews pic.twitter.com/zjpqSIHwps— Encounter India (@Encounter_India) October 16, 2024
जानकारी देते हुए घायल सतपाल सिंह ने बताया कि वह मंगलवार की देर रात पत्नी चरनजीत कौर को पोलिंग बूथ से लेने के लिए गया था। जहां उसकी उसके बड़े भाई से गाली गलौच हो गई। जिसके बाद उसके भतीजे ने घर पर आकर उससे झड़प की। गुस्से में आकर भतीजे ने उन पर तलवार से हमला कर दिया। खुद का बचाव करने के लिए सतपाल मुताबिक उसने हाथ आगे किया तो उसकी दाहिने हाथ की तीन उंगलियां कट कर अलग हो गई।
घायल सतपाल सिंह ने बताया कि उसका बड़ा भाई गांव में किसी अन्य उम्मीदवार की स्पोर्ट कर रहा था और वह किसी ओर को, जिसके चलते उसके भतीजे ने उसपर हमला किया। सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की सूचना थाना हठुर की पुलिस को दी गईं है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। घायल युवक के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करने की पुलिस प्रक्रिया शुरू करेगी।