लुधियानाः त्योहारों के सीज़न के चलते बाज़ारों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसका फायदा उठाकर चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहै हैं। ताज़ा मामला लुधियाना के चौड़ा बाजार से सामने आया है जहां महिला गैंग द्वारा सरकारी टीचर के लिफाफे को ब्लेज मार कर उसमें से नकदी ओर जरूरी दस्तावेज़ चोरी कर लिए गए।
जानकारी देते हुए सरकारी टीचर गीता रानी ने बताया कि वह जालंधर की रहने वाली हैं और अपने मायके परिवार के पास आई थी। अपनी भाबी के साथ आज चौड़ा बाजार में शापिंग कर रही थी तभी एक दुकान पर गई जहां अचानक से कुछ महिलाओं का झूंड आ गया। उक्त महिलाओं के झूंड ने उसे घेर लिया। उसने बताया कि उसे पता ही नहीं चला कि कब उन महिलाओं ने उसके हाथ में पकड़े सूट वाले लिफाफे को ब्लेड से काट दिया।
गीता ने जानकार देते हुए बताया कि जब वह किसी दूसरी दुकान पर सामान खरीदने के बाद पैस देने के लिए लिफाफे से पर्स निकालने लगी तब उसे इस चोरी के बारे में पता चला। उन्होंने कहा पर्स में 5 हजार से अधिक रुपए थे। वहीं उसका शिक्षा विभाग का आई कार्ड भी पर्स में ही था। इस मामले संबंधी पीडिता ने थाना कोतवाली की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस दूकान के सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर मामले की जांच कर रही है।