Punjab News: बहन के घर बेटा होने की खुशी में मिठाई लेने जा रहे सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, देखें वीडियो

Punjab News: बहन के घर बेटा होने की खुशी में मिठाई लेने जा रहे सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, देखें वीडियो Punjab News: बहन के घर बेटा होने की खुशी में मिठाई लेने जा रहे सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, देखें वीडियो

लुधियानाः जिले में सब्जी मंडी चौंक के पास देर रात सड़क हादसे में 2 नौजवानों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान मोहित और रोहित टंडन के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 20 से 24 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बहन के घर बेटा होने की खुशी में दोनों मिठाई लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक होने के कारण बाइक डिवाइडर से टकरा गई।


दोनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक लड़का वेस्टर्न यूनियन में काम करता था। वहीं दसूरा पिता के साथ लकड़ी का काम करता था। मोहित परिवार का इकलौता बेटा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चुरी में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम करवा दोनों शवों का अंतिम आज संस्कार करवा दिया जाएगा।

मामले की जानकारी देते हुए पवन कुमार ने कहा कि उनका बेटा मोहित अपने दोस्त रोहित टंडन के साथ देर रात बर्थ डे पार्टी पर गया था। वापस आते समय उन्हें पता चला कि बेटी मुस्कान अस्पताल में दाखिल है उसने बेटे को जन्म दिया है। दोनों बच्चे मुस्कान का बेटे को अस्पताल देखने जाने के लिए मिठाई ढूंढ रहे थे। सब्जी मंडी चौक नजदीक टायर स्लिप होने के कारण उनका बाइक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे से करीब आधे घंटे बाद बैगलुरु से किसी व्यक्ति ने सोशल मीडिया के किसी ग्रुप में दोनों बच्चों के एक्सीडेंट की तस्वीर और बाइक नंबर देख कर परिवार को उन्हें सूचित किया। पवन ने कहा कि मोहित ने अभी MBA की पढ़ाई खत्म की है। पवन मुताबिक उनके तीन बच्चे है।

मोहित इकलौता बेटा था। रोहित टंडन के पिता सुभाष टंडन ने कहा कि वह टिब्बा रोड के रहने वाले है। उनका बेटा मनी ट्रांसफर का काम करता था। देर रात वह घर से किसी पार्टी में जाने का कहकर गया था। रात करीब 11 बजे उसका फोन आया और बताया कि मुस्कान के बेटा हुआ है। वह बच्चे को देखने जा रहे है। 12 बजे तक उनकी बात होती रही लेकिन उसके बाद कोई बात नहीं हुई। उन्हें सोशल मीडिया से किसी व्यक्ति ने फोन कर घटना की जानकारी दी। सुभाष मुताबिक उनके 4 बच्चे है। रोहित तीसरे नंबर था। फिलहाल दोनों परिवारों का रो-रोकर बुराहाल है। थाना डिवीजन नंबर 4 की पुलिस मामले की जांच कर रही है। ASI कुलबीर सिंह ने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *