लुधियानाः शहर में आए दिन दुषर्कम के मामले बढ़ते ही जा रहै हैं। ताज़ा मामला लुधियाना से सामने आया है, जहां एक नाबालिक के साथ 2 युवकों ने बारी-बारी रेप किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने किशोरी को 5 दिन तक कमरे में बंद रखा ओक दो युवकों ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजामा दिया। आरोपियों ने किशोरी के साथ गैर-कुदरती संबंध भी बनाए।
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती
जानकारी देते हुए पीड़िता ने थाना सदर खरड़ SAS नगर में शिकायत दर्ज करवाई। जिसके बाद 6 जून को SSP खरड़ के द्वारा SAS नगर पुलिस ने जीरो FIR दर्ज की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ बाज़ के साथ उसकी ऑनलाइन इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी।
जसप्रीत की ID से साहिबदीप करता था चेट
जसप्रीत का दोस्त साहिबदीप सिंह भी पीड़त के साथ जसप्रीत सिंह बाज के इंस्टाग्राम अकाउंट से चेट करता था। 12 मई को जब गांव चप्पड़चीड़ी खरड़ से श्री फतेहगढ़ साहिब के लिए नगर कीर्तन निकाला जा रहा था तो इस दौरान दोनों आरोपी किशोरी को बहला-फुसला कर अपने साथ मोटर साइकिल पर बैठा कर श्री फतेहगढ़ साहिब माथा टेकने के बहाने ले गए।
12 मई से 16 मई तक कमरे में रखी बंद
इस दौरान आरोपी किशोरी को गांव डेहलों के एक घर में ले गए। 12 मई से 16 मई तक आरोपियों ने उसे कमरे में रखा। दोनों बदमाशों ने उसके साथ बारी-बारी शारीरिक संबंध बनाए। किशोरी के विरोध करने पर बदमाश उसे जान से मारने धमकियां देने लगे। उन लोगों ने उससे मारपीट की।
फिलहाल इस मामले में थाना डेहलों की पुलिस ने जसप्रीत सिंह उर्फ बाज और साहिबदीप सिंह निवासी खरड़ पर IPC की धारा 342,328,376-D,377,324,506 और 6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।