लुधियानाः शहर में रेहड़ी फड़ी वालों से अवैध वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि ग्रीनलेंड स्कूल के पास रेहड़ी फड़ी वालों ने शिकायत की है कि पिछले कुछ दिनों से 4-5 अज्ञात व्यक्ति आते हैं ओर गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों से ज़बरन वसूली करने की कोशिश करते हैं इस मामले में आज सभी रेहड़ी फड़ी वाले इकठ्ठे होकर पुलिस स्टेशन आए थे, हम इस मामले की जांच करके कार्रवाई करेंगे।
वहीं रेहड़ी-फड़ी वालों ने बताया की कुछ लोग पिछले कुछ दिनों से गरीब रेहड़ी-फड़ी वालों से ज़बरन वसूली करने आते है। उन्होंने बताया की वह विधायक का नाम लेकर हमसे पैसे मांगते है। आज भी कुछ बदमाश इकठ्ठे होकर आए थे, उनके पास हथियार भी थे और बाज़ार में लोगों के इकठ्ठे होने पर वह धमकियां देते हुए वहां से चले गए। बाजार के दुकानदारों ने अवैध वसूली से नाराज होकर बाजार बंद कर दिया। बाज़ार वालों का कहना है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए और इस तरह के शरारती अनसरों को पकड़ कर सबक सिखाया जाए।