लुधियानाः संसद में बीते दिन राहुल गांधी के भाषण को लेकर भाजपा में काफी रोष पाया जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर आज पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की प्रेस कॉन्फ्रेंस की। दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा भाजपा और आरएसएस पर हिंदू धर्म के खिलाफ हिंसा फैलाने के हमले के जवाब में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने कहा कि यह हिंदू धर्म का अपमान है।
सांपला ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का व्यवहार बचकाना था, जो बार-बार हिंदुओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कई विषयों पर झूठ बोला। सांपला ने कहा कि राहुल गांधी लगातार असफलताओं के बावजूद, गलतियां दोहराते रहे और इस प्रक्रिया में उन्होंने शिष्टाचार का घोर उल्लंघन किया। सांपला ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष का भी अपमान किया है।
Add a comment