लुधियाना: दुगरी इलाके में दिन दहाड़े व्यक्ति का कत्ल किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 19 वर्षीय श्रवण कुमार निवासी दुगरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक श्रवणमूल रूप से बिहार का रहने वाला है और यहां पर वह रेहड़ी पर मनिहारी का सामान बेचता था। जानकारी के अनुसार श्रवण आज दोपहर 1 बजे कमरे में मोबाइल फोन चला रहा था, इसी दौरान बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने आकर दरवाजा खटखटाया।
जब श्रवण ने दरवाजा खोला तो आरोपियों ने तेजधार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया। हादसे के दौरान उसकी बरामदे में मौजूद बहन ने उसे बचाने की कोशिश लेकिन आरोपी उसे भी घायल कर फरार हो गए। वहीं घटना में श्रवण की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को मृतक के मामा के लड़के सोनू ने दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।