लुधियानाः जिले में इंसानियत शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां कमरे में सो रही 7 वर्षीय बच्ची को आरोपी उठाकर अपने कमरे में ले गया। नींद में सो रही बच्ची से बदमाश ने गंदा काम किया। बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी उसे चेहरे पर थप्पड़ मार कर फरार हो गया। जानकारी देते हुए थाना शिमलापुरी की पुलिस को बच्ची की मां ने बताया कि 27 जून को सुबह जब वह सोकर उठी तो उसने देखा कि उसकी 7 वर्षीय बेटी बिना निक्कर के थे। बच्ची के गुप्तांगों से रक्त निकल रहा था।
उसने पुलिस को बताया कि जब उसने बच्चे से इस संबंधी पूछा तो उसने बताया कि किराए पर रहने वाला आरोपी प्रमोद कुमार उसे सोते समय रातो को अपने कमरे में उठाकर ले गया। वहां उसने उसके गुप्तांगों के साथ छेड़छाड़ की। बदमाश ने उससे वहां रेप किया। बच्ची ने जब विरोध किया तो उसके चेहरे पर थप्पड़ मार कर बदमाश फरार हो गया। फिलहाल थाना शिमलापुरी की पुलिस ने आरोपी प्रमोद निवाली दाना मंडी गिल रोड के खिलाफ धारा IPC 376A,B,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बदमाश अभी फरार है।