लुधियानाः जगराओं के गांव शेरपुर कलां से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बजरंग राइस मिल में घुसे दो बदमाशों ने पार्षद अनमोल गुप्ता और उसके कर्मचारी पर हमला कर दिया। हालांकि इस घटना के दौरान पार्षद खुद बच गए, लेकिन इस दौरान पार्षद के शैलर पर काम करने वाला एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस सबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई। आरोपियों की पहचान गुरदीप सिंह व शेर सिंह निवासी शेरपुर कलां के रूप में हुई है।
थाना सदर के अधीन पड़ती चौकी गालिब कलां के इंचार्ज धरमिंदर सिंह ने बताया कि पीड़ित अजीम निवासी मकान नंबर 1283/1 पवाया अबेठा उतर प्रदेश ने पुलिस को दर्ज करवाए बयानों में कहा कि वह पिछले 10 सालों से बजरंग राइस मिल में काम करता है। देर शाम को वह अपने मालिक अनमोल गुप्ता के साथ दफ्तर में बैठ कर हिसाब कर रहा था। इसी दौरान आरोपी हाथों में हथियार लेकर दफ्तर में घुस आए।
उन्होंने अंदर आते ही उसके मालिक को धमकी देते कहा आज तुम्हारा हिसाब कर देते है। इसी दौरान आरोपियों ने उसके मालिक पर किरच के साथ हमला कर दिया। इस से पहले कि वह उस मालिक पर वार करते वह आगे आ गया। फिर दूसरी वार हमला किया तो वह फिर आगे आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने दफ्तर की तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिसके बाद उसने शोर मचा दिया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। इस सबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज कार्रवाई तो पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया।