लुधियानाः पेट्रोल-डीजल की किल्लत एक बार फिर से पढ़ने वाली है। दरअसल, पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब (पीपीडीएपी) ने अब 22 फरवरी को पेट्रोल पंप बंद करने की हड़ताल स्थगित कर दी है। पेट्रोल पंप डीलर अब 29 फरवरी को हड़ताल करेंगे। दरअसल, सोमवार को चंडीगढ़ में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन पंजाब के सदस्यों ने तेल कंपनी के निदेशक जितिंदर कुमार के साथ बैठक की गई, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही। इस बैठक में पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन की मुख्य मांग कमीशन बढ़ाने की रखी गई लेकिन इसका समाधान नहीं हो सका। अब पेट्रोल पंप डीलरों की कमीशन बढ़ाने की अंतिम मांग को लेकर 22 फरवरी को मुंबई में बैठक तय की गई है।
चंडीगढ़ में हुई बैठक में दोआबा अध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला लुधियाना अध्यक्ष रणजीत सिंह गांधी, चेयरमैन अशोक सचदेवा, सचिव मंजीत सिंह, बॉबी छाबड़ा और रोहित मेहरा समेत पंजाब पदाधिकारी मौजूद रहे। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि हमारी नजर मुंबई में होने वाली बैठक पर है। यदि 22 फरवरी को होने वाली बैठक में भी कोई निर्णय नहीं हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। अधिकारियों ने कहा कि अगर कमीशन नहीं बढ़ाया गया तो 29 फरवरी को देशभर के पेट्रोल पंपों पर हड़ताल होगी।