लुधियाना: DMC Hospital में सोए हुए व्यक्तियों की जेब से मोबाइल चुराने वाला चोर लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना 8 की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 मोबाइल और 1 एक्टिवा बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनदीप सिंह उर्फ मनी निवासी तहसील फिल्लौर जालंधर के रूप में हुई है।
पुलिस कमिश्नर कुलदीप चेहल ने बताया कि थाना 8 के प्रभारी बलविंदर कौर ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली कि आरोपी DMC Hospital में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था, जिसे गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उससे चोरी किए कुल 5 मोबाइल और 1 एक्टिवा बरामद की है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लेगी ताकि यह पता चल सके कि इससे पहले कहां-कहां वारदात को अंजाम दे चुका है।