Highlights:
- घटना तब सामने आई जब एक ऑटो ड्राइवर ने बस स्टैंड के पास घूमती 12 साल की बच्ची को देखा और उससे बातचीत की
- पुलिस जांच में पता चला कि बच्ची पहले भी घर से भाग चुकी है।
- बच्ची को पुलिस ने सही परिवार को सौंपा
लुधियाना, 22 अक्टूबर, 2024: शहर के बस स्टैंड के पास घर से भागी बच्ची देर रात घूमती हुई दिखाई दी। बच्ची की उम्र12 बताई जा रही है। जिसने बस स्टैंड पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल की बच्ची देर रात बस स्टैंड के आसपास घूम रही थी, जिसे देखकर एक ऑटो ड्राइवर ने उससे पूछा कि उसने कहां जाना है तो उसने कहा कि वह पटियाला से आई है और उसे श्री अमृतसर साहिब जाना है। जब चालक ने उससे पूछा कि उसके साथ कौन है, तो बच्ची ने बताया कि उसके साथ कोई नहीं है। बच्ची ने बताया कि वह अपनी बुआ के घर से आई है, उसकी बुआ ने उसे बस पर चढ़ा दिया था, जिसके बाद वह लुधियाने पहुंच गई।
बच्ची ने बताया कि उसकी बुआ उसके साथ मारपीट करती है ओर उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। बच्ची की कहानी सुनकर ऑटो चालक उसे कोछ्ड़ मार्किट स्थित पुलिस चौंकी ले गया, जहां पुलिस को बच्ची ने अपनी कहानी बताई। पुलिस ने बच्ची की फोटो खींचकर अपने स्टाफ ग्रुप में डाली तो मामले की सच्चाई जानकर पुलिस के पैरों तले जमीनि निकल गई। जांच में पता चला कि बच्ची मोती नगर थाने के पास की रहने वाली है और उसके माता-पिता जिंदा है।
बच्ची के माता-पिता को थाने बुलाया गया तो उसके पिता ने बताया कि वह मोती नगर के निवासी हैं। उन्होंने बयाता कि बच्ची के घर से जाने के बाद जब वह घर नहीं लोटी तो उन्होंने बच्ची की तालाश शुरू कर दी। जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत दी, जिसके बाद कोछड़ थाना से उन्हें फोन आया, जिसके बाद वह कोछड़ थाने में पहुंचे।
बच्ची के पिता ने बताया कि वह पहले भी इसी तरह घर से भाग चुकी है। उसी समय एक और व्यक्ति वहां पहुंचा जिसने बताया कि यह उसकी बेटी है और उसने अपनी बेटी को दूसरे परिवार को गोद दिया हुआ है। उसने बताया कि उसकी बेटी पहले भी कई बार घर से भाग चुकी है। पुलिस अधिकारी ने पूरी जांच के बाद बच्ची को परिवार के हवाले कर दिया। 12 साल की बच्ची के इस झूठ ने सभी को चौंका दिया।