लुधियाना: पुलिस कमिशनर कुलदीप सिंह चाहल के दिशा निर्देशों पर स्थानीय पुलिस ने मॉडल टाउन इलाके में एक घर पर रेड कर 3 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हरजीत सिंह पुत्र हरमन सिंह वासी 26 बी मॉडल टाउन एक्सटेंशन, सुशिल कुमार पुत्र अतर चाँद वासी सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ रोड जमालपुर, परविंदर कुमार पुत्र नानक चाँद वासी करनैल सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए Adcp 3 शुभम अग्रवाल ने बताया कि मॉडल टाउन की थाना प्रभारी अवनीत कौर को सुचना मिली थीं कि आरोपी हरजीत सिंह के घर पर जुआ खेला जा रहा है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घर पर दबिश देकर 3 आरोपियों को 11,48,000 रूपये की नकदी, ताश के 52 पत्ते और नॉट गिनने वाली मशीन और दडे सट्टे की पर्चियों सहित काबू कर लिया। रेड के दौरान एक जुआरी मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।