लुधियाना: पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गांव खासी कला में नाकेबंदी के दौरान 3 युवकों को गिरफ्तार कर आरोपियों से दो अवैध पिस्तौल 300 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 97 में हजार रुपये ड्रग मनी बरामद की है। आरोपियों की पहचान प्रीत मगर बाजीगर बस्ती के रहने वाले ईशर सिंह, गगन नगर के राजवीर सिंह उर्फ कजामा और राजवीर सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए अमनदीप सिंह बराड ने बताया कि क्राइम ब्रांच 3 की टीम और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर राजवीर के घर दबिश दी। इस दौरान उक्त आरोपी पुलिस पार्टी को देखकर कंधों पर बैग को फेंककर भागने की कोशिश करने लगे। तभी मौके पर मौजूद पुलिस पार्टी ने ईशर के फेंके हुए बैक की तलाशी ली तो 300 ग्राम हेरोइन दो इलेक्ट्रॉनिक कंडे, राजवीर के बैग दो अवैध पिस्तौल और राजवीर के बैग से 1 लाख 97 हजार सहित 50 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर लिया है ताकि यह पता चल सके कि इनके गिरोह में और कौन कौन लोग शामिल है।