लुधियाना : पुलिस कमिशनर कुलदीप चाहल के दिशा निर्देशों पर कमिशनरेट पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित 2 तस्करो को गिरफ्तार है। आरोपियों की पहचान साहिबप्रीत सिंह पुत्र जसविंदर सिंह वासी एसबीएस नगर, जगप्रीत सिंह पुत्र मक्खन सिंह वासी अजित अजीत नगर के रूप मे हुई है।
जानकरी देते हुए जॉइंट कमिशनर जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि क्राइम ब्रांच1 की टीम ने उक्त आरोपियों को 515 ग्राम हेरोइन , एक्टिवा pb10-gx-5954 और 3 मोबाइल फ़ोन सहित काबू किया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह अमृतसर के गांव चबा के रहने वाले सुनील सिंह पुत्र अवतार सिंह से पिछले 6 महीने से नशा खरीद कर बेच रहे है। पुलिस ने सुनील को मुकदमे में नामजद कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।