लुधियाना: पैट्रोल की बोतल लेकर महिला द्वारा थाने में पहुँचने का मामला सामने आया है। महिला राजविंदर कौर ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की इलाके के कुछ युवकों ने फेसबुक पर फेक आईडी बनाई थी। जिसकी शिकायत वह थाना 6 मे कई बार कर चुकी है। जिसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने उसके पति की टांगे तक तोड़ दी।
वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें
लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज किया है। जबकि उसकी बेटी की फेक आई.डी बनाने के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। युवक सरेआम उसे और परिवार इलाके में धमकाते है। महिला ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों का साथ ASI हरचरण सिंह द्वारा दिया जा रहा है।
राजविंदर ने कहा कि बेटी की फेक आईडी बनाने और पति से मारपीट करने के दो अलग मामले है। आरोपियों के खिलाफ दोनों मामलो में FIR करनी बनती थी। लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट का मामला दर्ज कर खानापूर्ति का एक्शन लिया। पुलिस द्वारा न एक्शन लेने पर आहत होकर वह पैट्रोल डाल कर खुद की जीवन लीला समाप्त करना चाहती है। घटना स्थल पर पुलिस कर्मचारियों ने महिला को रोका और उसे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
सब इंस्पैक्टर सतनाम ने कहा कि मारपीट के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। ASI हरचरण सिंह के खिलाफ यदि कोई वीडियो महिला के पास है, तो उसकी जांच करवाई की जाएगी।