विदेश भेजने की आड़ में करते थे ठगी, 1 crore से अधिक cash बरामद
लुधियाना: Visa Scam Ludhiana, पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल और जॉइंट कमिश्नर जसकरणजीत सिंह तेजा के निर्देशों पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वालों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने लुधियाना में दो ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अमित मल्होत्रा, पुत्र सुरिंदर मल्होत्रा, और वीनू मल्होत्रा, पुत्री सुरिंदर मल्होत्रा, के रूप में हुई है। दोनों आरोपी लुधियाना के फेस-1 दुगरी स्थित मकान नंबर 2997 के निवासी हैं।

एडीसीपी शुभम अग्रवाल ने बताया कि मोहाली की पुलिस कॉम्प्लेक्स फेस-8 निवासी रवनीत कौर, पत्नी हरिंदरजीत सिंह, ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ट्रैवल एजेंट अमित मल्होत्रा और वीनू मल्होत्रा ने यूके भेजने के बहाने उनसे 8 लाख रुपये ठग लिए थे। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़े: Jalandhar News: Canadian Immigration Consultant के मालिक पर हुई FIR दर्ज
जांच के दौरान पता चला कि ये ट्रैवल एजेंट लोगों को वीजा लगाने का आश्वासन देकर फीस बाद में लेने की बात करते थे। इसके बाद, वे दस्तावेज़ों में त्रुटियाँ दिखाकर फाइल को रिजेक्ट होने का डर पैदा करते थे और इस तरीके से लाखों रुपये ठग लेते थे।
पुलिस ने आरोपियों के पास से ₹1,07,86,700 नकद बरामद किए हैं। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और इमिग्रेशन एक्ट की धारा 24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।